मेरे सर पर भी माँ की दुआओं का साया होगा
इसलिए समन्दर ने मुझे डूबने से बचाया होगा
माँ की आगोश में लौट आया है बेटा फिर से
शायद दुनिया ने उसे बहुत सताया होगा
अब उसकी मोहब्बत की कोई क्या मिसाल दे
जिसने काट के अपना पेट बच्चों को खिलाया होगा
की थी इनायत उमर भर बच्चो के लिए
क्या गुजरी होगी उसपे जब हाथ में आया कासा होगा
कैसे मिलेगी जन्नत उस औलाद को
जिसने माँ से पहले बीवी का फ़र्ज़ निभाया होगा
और उसके सजदे को कोई यूँही व्यर्थ ने कह दे
शायद इसीलिए "माँ " में जन्नत को बनाया होगा।